श्री दादू आश्रम पर चल रहे सत्संग ज्ञानयज्ञ समारोह में,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्रीरामनगर स्थित श्रीदादू आश्रम पर संगीताचार्य संत राम प्रकाश स्वामी के सानिध्य मे चल रहे श्रीगुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं चतुर्मास सत्संग ज्ञानयज्ञ समारोह में सोमवार को व्यासपीठ से संगीताचार्य संत राम प्रकाश स्वामी ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ज्ञान यज्ञ, श्रीमद् दादू वाणी, प्रवचन, सत्संग के दौरान उपस्थित श्रद्धालु कोबताया कि दरिद्रता के दुख ज्वार की ज्वाला से दग्ध हो रहे प्राणियों के लिए श्री दादू वाणी सिंहनाद कर रही है,
संत राम प्रकाश स्वामी ने बताया कि दुखों को मिटने के लिए दादू वाणी में बताया गया है कि प्राणी सत्संग हरी नाम स्मरण के साथ सत्य ज्ञान और वैराग्य के द्वारा अपने अंतःकरण मैं अलख जगावे तथा संतो द्वारा बताए गए सत मार्ग, उपदेश और उनकी वाणी को ग्रहण कर संतो द्वारा बताए गए रास्ते पर चले तो दरिद्रता और दुख सहज ही दूर होंगे ऐसा श्री दादूवाणी में संत शिरोमणि श्री दादू दयाल महाराज ने वर्णित किया है , संत राम प्रकाश स्वामी ने सरल भाषा में दादू वाणी ग्रंथ के मुताबिक उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रवचन देते हुए कहां की मन, कर्म, वचन और सत्य को जीवनमें रखना चाहिए,
दादूआश्रम के व्यवस्थापक धरमदास स्वामी ने बताया कि इस अवसर पर गोपाल नेतड,सोहनलालभोडीवाल, भंवरलाल कुमावत, गुलाब चंद कुमावत, जगदीश प्रसादभोडीवाल, राम अवतार ज्ञानू , रामबाबू कुमावत, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी, कैलाश सैनी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।