जीएसएस का घास गायों को खिलाया , पशु प्रेमियों ने सराहा


रूण फखरुद्दीन खोखर

एक पंथ दो काज हुए

रूण-समीपवर्ती गांव इंदोकली सिटी स्थित 33 केवी जीएसएस पर मंगलवार को आवश्यक रखरखाव के तहत कार्य किया गया । इस दौरान विद्युत सप्लाई बंद रहने पर जीएसएस के यार्ड में उगी हुई अनावश्यक घास को गौशाला की गायों को बुलाकर खिलाया गया।

विद्युतकर्मी श्रवण गालवा ने बताया मंगलवार को जीएसएस पर कार्य के दौरान वैसे भी बिजली बंद थी, ऐसे में अनावश्यक घास को खिलाना ही अच्छा था, उन्होंने बताया कि यह घास जीएसएस पर कार्य के दौरान बाधा डाल रही थी, ऐसे में एक पंथ और दो काज वाली कहावत चरितार्थ हो गई ,वही साफ-सुथरी और स्वादिष्ट घास पाकर गायों ने भी भरपेट चराई की । वहीं रामदेव गोशाला के अध्यक्ष भंवरलाल उपाध्याय सहित पशु प्रेमियों ने विद्युत कर्मियों के इस कार्य को सराहा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer