फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज़ यूनियन के तत्वाधान में गणपती नगर रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मचारियों ने बुधवार को प्रात: 06:00 बजे प्रभात फेरी निकाल कर 1960 की हड़ताल के शहीदों को याद किया। यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि 1960 में 12 जुलाई से 15 जुलाई तक ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आव्हान पर रेल कर्मचारियों ने हड़ताल की थी।
इसमें जीवनयापन हेतु जरूरी वेतन एवं भत्तों का निर्धारण सरकार करे साथ ही रेल कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाना चाहिए आदि मांगों को लेकर यह हड़ताल की गई थी। उन्होने बताया कि यह हड़ताल केवल ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेनस द्वारा ही की गई थी। तथा इसमे दाहोद में जब रेल कर्मचारी रैली निकाल रहे थे, तब पुलिस की फायरिंग मे 5 साथी खदेरन, सखाराम, कृपाशंकर, सीताराम तथा रणजीत शहीद हुए थे।
इसके साथ ही लगभग 50 हजार कर्मचारी निलंबित/नौकरी से हटाए गए थे जबकि लगभग 1.60 लाख कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होने कहा कि आज रेल कर्मचारी बेहतर वेतन, भत्ते एवं जिन सुविधाओं का उपयोग कर रहे है, यह ऐसे संघर्ष, समर्पण एवं बलिदान की देन है।
इस अवसर पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष विनीत मान, के एस अहलावत, मुकेश चतुर्वेदी, मीना सक्सेना, रामनिवास चौधरी, सुभाष पारीक, अनूप शर्मा, सुभाष चौधरी, गजानन्द शर्मा, मुकुट सिंह, राजेश, इन्द्रपाल सिंह, राजीव सारण, सतीश ज्याणी, विशाल पारवानी, सुरेन्द्र पूनिया, सहित अनेक रेल कर्मचारी उपस्थित थे।