मकराना (मोहम्मद शहजाद )। शहर के रामदेवरा मंदिर के सामने स्थित कमलादेवी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग संस्थान फिजियो केयर जो गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति राजघाट नई दिल्ली से संबंध संस्था है। जिसमें निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया।
कमलादेवी प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान निर्देशक प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. अरुण दायमा ने बताया कि इस शिविर में कमर दर्द, हाथ पैरों का सूनापन हाथ और पैरों का टेढ़ापन, नसों में सूनापन, साइटिका, सर्वाइकल, स्लिप डिक्स इत्यादि गंभीर एवं असाधारण बीमारियों के 95 मरीजों को प्रीयूष हॉस्पिटल जयपुर से आए डॉक्टर बीपी शर्मा द्वारा जांच एवं विभिन्न थेरेपी द्वारा इलाज एवं परामर्श प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान कमलादेवी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग संस्थान की टीम नाथूराम शर्मा, डॉक्टर रोहित कुमावत, डॉ कपिल तिवारी, विशाका शर्मा, डॉ कवरराज राजपुरोहित, गौतम शर्मा, हिमांशु शर्मा, जया तनाण, भारती सोलंकी, फिरोज अहमद, सिकंदरअली, ठाकुर मोहन सिंह, आसिफ खान, लोकेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।