मकराना (मोहम्मद शहजाद )। मकराना शहर में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नगर परिषद के पार्षदों ने कई बार ज्ञापन देकर आयुक्त व सभापति को चेताया लेकर नगर परिषद अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हुआ है। शहर के गौड़ा बास, सदर बाजार, मेवल्याबड़, रेल्वे स्टेशन चौक, जय शिव चौक, सिनेमा गली, विजय पैलेस चौक, मीना बाजार, चारभुजा मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गो पर दुकानदारों व ठेला चालकों व मकान मालिकों द्वारा दुकान/मकान के आगे चबूतरियां बनाकर, दुकानों के आगे सामान रखकर व अपनी स्वामित्व भूमि से अधिक पर कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है।
जिससे पैदल चलने वाले, वाहन चालकों एवं चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शहर में कई स्थानों पर दुकानों के सामने वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनोें का दुकानों के सामने खड़ा कर दिया जाता है जिससे आवागमन बाधित होता है एवं कई बार मुख्य रास्तों एवं बाजारों में जाम लग जाता है जो काफी देर तक भी नही खुलता है। नगर परिषद मकराना के वार्ड संख्या 34 के पार्षद शक्ति सिंह चौहान ने गत 17 मार्च को नगर परिषद आयुक्त सुनील चौधरी को शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया था। लेकिन आज दिन तक अतिक्रमण के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही हुई।