मुस्लिम अकलियत जमाअत में कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मुस्लिम अकलियत जमाअत के सदर अब्दुल रहीम उर्फ आशु गौरी, उपाध्यक्ष अब्दुल रहीम बल्खी, सचिव अब्दुल शकुर खिलजी, सह सचिव शरीफ कुरैशी व कोषाध्यक्ष कालूजी लोहार ने सर्व सम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 23 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

इनमे सिराजुद्दीन सिद्दीकी, इस्लामुद्दीन उर्फ इसराइल तेली, मास्टर मोहम्मद हुसैन समनीगर, अब्दुल गफ्फार खिलजी, मोहम्मद अकरम समनीगर, आलिम हसन खान कायमखानी, फखरुद्दीन तेली, गयूर बल्खी, बाबू भिस्ती, नजीर दरेश, खाजूद्दीन बल्खी, इकरामुद्दीन अब्बासी, फतेह मोहम्मद शेख, मोहम्मद आमीन मुगल लोहार, लईक अहमद रंगरेज, मोहम्मद इमरान तेली, मोहम्मद इब्राहिम शेख, इकरामुद्दीन कुल्डिया, इमामुद्दीन देशवाली, साबुद्दीन देशवाली, अताउर्रहमान कुल्डिया, हाजी मोहम्मद शाह व मोहम्मद उमर तेली को शामिल किया गया है। अध्यक्ष अब्दुल रहीम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी नियुक्त सर्वसम्मति से जारी की गई है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer