मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की अभिशंसा एवं लगातार प्रयासों से भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण की स्वीकृति जारी की है।
विधानसभा क्षेत्र मकराना के ग्राम कालवा बड़ा बाईपास फांटा से गेहढा कलां, भैया कलां होते हुए डेगाना क्षेत्र के मीठड़ीया तक 32 किलोमीटर सड़क के लिए 36.34 करोड़ रुपए की 7 मीटर चौड़ी सड़क की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। यह सड़क बनने से डेगाना क्षेत्र तक के राहगीरों को आवागमन में सुविधा रहेगी।
यह हाईवे सड़क बनने से मकराना मार्बल मंडी के साथ साथ शिक्षा नगरी कुचामन सिटी को डेगाना, मेड़ता क्षेत्र जोड़ेगा तथा मकराना मार्बल मंडी को भी गति मिलेगी। विधायक रूपाराम मुरावतिया ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का राजस्थान में सीआरआईएफ योजना के तहत सड़क स्वीकृत करने के लिए एवं मकराना को बड़ी सौगात देने के लिए क्षेत्र के आमजन की ओर से आभार प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के इस सड़क के लिए प्रयासरत रहने के लिए से मकराना की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं डबल लेन सड़क स्वीकृत करवाने के लिए क्षेत्र की जनता ने विधायक मुरावतिया को बधाई प्रेषित की।