[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मीडिया और जनप्रतिनिधियों के प्रयास लाए रंग


रूण फखरुद्दीन खोखर

असावरी जीएसएस का जला हुआ ट्रांसफार्मर हुआ बदली

रूण-निकटवर्ती गांव असावरी जीएसएस का रविवार देर शाम को जला हुआ 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार दोपहर में बदली कर दिया गया है। कनिष्ठ अभियंता पवनकुमार कुमावत ने बताया कि विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने मीडिया में खबर प्रकाशित होने और जनप्रतिनिधियों की मांग पर विशेष प्रयास करके अजमेर से ट्रांसफार्मर बुधवार दोपहर में भेज दिया,

जिसक लगभग 3 बजे जोड़कर चार्ज पर लगा दिया और शाम 7:15 बजे पूजा प्रार्थना करके इस जीएसएस से जुड़े हुए सेनणी गांव, असावरी गांव, धींगावास गांव और धवा कृषि फीडर और अन्य कृषि फीडरो को विद्युत सप्लाई दे दी गई ।

उन्होंने बताया कि ऐसे ट्रांसफार्मर लगभग 5 या 6 दिन से पहले नहीं आते हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों और मीडिया के सहयोग से यह काम जल्दी ही हो गया। इस कार्य के दौरान तकनीकी कर्मचारी श्रवण जांगिड़, रामस्वरूप खटीक भदौरा, चिमनाराम सेन,हेमंत बांता, रामनिवास देवासी, विक्रम सेन, मुकेश कुमार, प्रेमाराम गालवा,बीरबल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]