रूण फखरुद्दीन खोखर
आवास पर जाकर पहनाया जोधपुरी साफा और माला, सम्मान करने पर विधायक ने जताई खुशी
रूण-खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के गांव रूण के ढाणीवासियों ने विद्यालय क्रमोन्नत होने पर क्षेत्रीय विधायक का आभार जताते हुए गुरुवार को उनके आवास नागौर जाकर मीठा मुंह करवाते हुए माला और साफा पहनाया । गौरतलब है कि गत 26 जून 2023 को बूनरावता ग्वालू मार्ग पर स्थित सैयदों की ढाणियां रूण में गत 10 वर्षों से संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के प्रयासों से राज्य सरकार ने प्राथमिक से मिडिल में क्रमोन्नत की स्वीकृति प्रदान की।
इसी खुशी में ढाणी वासियों ने विधायक का आभार जताया, इस मौके पर विधायक ने भी ढाणीवासियों द्वारा सम्मान करने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर ढाणीवासियों ने विधायक को अपना मांग पत्र सोंपते हुए गांव रूण से इस मिडिल स्कूल होते हुए खजवाना मार्ग तक 8 किलोमीटर डामर सड़क करवाने,इसी स्कूल में तीन कमरों का विधायक कोष से निर्माण करवाने और रावंडा नाडा में एक ट्यूबवेल और जीएलआर की मांग रखी गई।
इसी प्रकार मीडियाकर्मी फखरुद्दीन खोखर द्वारा इस मौके पर गांव रूण से जुड़ने वाले सभी कच्चे मार्गों को डामर सड़क में बनवाने, रूण में सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय और स्टेट हाईवे 39 का गांव रूण के अंदर से रुका हुआ कार्य करवाने, इसी तरह मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन, कब्रिस्तान के लिए चारदीवारी, टीनशैड और दरगाह में स्टेज निर्माण सहित काफी मांगे सौंपी गई । इस मौके पर विधायक ने सभी मांगों पर गौर करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही इन कार्यों की स्वीकृति मिलेगी।
वही विधायक से मुलाकात के बाद सभी ढाणी वासियों ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से भी मुलाकात की। इस मौके पर सैयद रफीक अली, अनवरअली, हमीद अली, मुख्तियार अली, फखरुद्दीन धर्मकांटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्यामसुंदर गोलिया, रालोपा नेता बासनी के अनवर अली चौहान,अलीम अली, हफसी अली,सलीम अली,समीर अली मोहम्मदअली, कालू देवासी, दुर्गाराम नाई और फखरुद्दीन खोखर सहित काफी संख्या में उपस्थित थे।