रूण फखरुद्दीन खोखर
किसान महिलाओं ने लिया भाग
रूण- गांव रूण में गुरुवार को अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, फाउंडेशन के प्रसार कार्यकर्ता रामप्रसाद गोलिया ने बताया कृषि कार्य करने वाली महिलाओ व श्रमिकों को कौशल विकास के बारे में जानकारी दी गई,जिसमें महिलाओं को पौधरोपण,किचन गार्डन, घरेलू सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और इस मौके पर कृषि अधिकारी रामजस चौधरी ने कृषि यंत्रों के सावधानियों के बारे में और वर्तमान में राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इसी प्रकार महिलाओं को घर पर बनने वाले जैविक दवाइयों के बारे में विस्तार से बताया और अधिकारियों ने इस मौके पर दवाइयों का छिड़काव करते समय सेफ्टी किट पहनकर छिड़काव करने की सलाह दी और पानी को बचाने के तरीके के बार जानकारी दी और इस बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए जागृत किया। इस अवसर पर सहदेव मारूका, अनिल वर्मा, रवीना और अंबुजा फाउंडेशन के प्रसार कार्यकर्ता रामप्रसाद गोलिया सहित काफी महिलाएं उपस्थित थी।