रूण फखरुद्दीन खोखर
खारिया खंगार रही विजेता और रूण सीनियर टीम रही उपविजेता
रूण-निकटवर्ती गांव इंदोकली में एक जुलाई से खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार देर शाम को हुआ। आयोजनकर्ताओं ने बताया इस टूर्नामेंट में कुल 44 टीमों ने भाग लिया । गुरुवार देर शाम को खेले गए फाइनल मैच में खारिया खंगार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 122 रन बनाए जवाब में रूण सीनियर की टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह यह मैच खारिया खंगार ने 57 रन से जीत लिया।
इसमें मैन ऑफ द मैच घनश्याम रहे । इसी प्रकार मैन ऑफ द सीरीज हीरचंद रलिया खारिया खंगार रहे । इस दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपए नगद और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी गणमान्य जनप्रतिनिधियों के हाथों से दी गई। इस फाइनल मैच के अंपायर रामनिवास और रामप्रसाद भाकर रहे। 13 दिन चली इस प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक समापन होने पर आयोजन कर्ताओं ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर भामाशाहों को मोमेंटो देकर और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इसी तरह बेस्ट बॉलर, प्लेयर, एंपायर,फील्डर ,बल्लेबाज, विकेटकीपर इन सभी को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर महादेव गौशाला अध्यक्ष रामेश्वर गोलिया, सहदेव राम गोलिया, सैयद कासम अली, पूर्व सरपंच दिनेश मेघवाल सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक खेल प्रेमी और आयोजनकर्ता उपस्थित थे।
*इस बार आयोजन कर्ताओं ने किया नवाचार*
इंदौकली सिटी के खेल प्रेमी आयोजनकर्ताओं ने इस बार नवाचार करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों के सभी 22 खिलाड़ियों को बेहतरीन क्वालिटी के हेलमेट दिए और इस मौके पर भामाशाहो ,जनप्रतिनिधियों के सामने सभी खिलाड़ियों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई।