मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के पंचायत समिति में स्थित आई टी सेंटर में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय जन सुनवाई हुई। इस दौरान उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा ने जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार जन भावना के अनुरूप नागरिकों की परिवेदना और समस्याओं की सुनवाई की।
जनसुनवाई में आवारा जानवरों के निस्तारण, बिजली, पानी सहित मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दे छाए रहे। नगर परिषद के पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत ने शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने, क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने की मांग की। पार्षद सिराज सिद्दीकी ने आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाने में नागरिकों को आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग की। इस दौरान मेघवालों की ढाणी में विद्युत आपूर्ति सही करने, जाखली चौराहे से झाड़ियों को हटाने सहित पुलिस गश्त बढ़ाने, क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने, पेयजल आपूर्ति समय पर करने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
इस पर उपखंड अधिकारी बैरवा ने संबंधित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा, तहसीलदार कुलदीप भाटी, सीबीईओ दीपक कुमार शुक्ला, बोरावड़ नगर पालिका आयुक्त शमीम गैसावत, नगर परिषद मकराना कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद अशफाक, पंचायत समिति के शिव शंकर पारीक, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, समाज कल्याण विभाग के अमित कुमार, अनवर अली गहलोत, मोहम्मद खालिद गजधर सहित अन्य मौजूद रहे।