[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सांभर न्यायालय पर 15 जुलाईशनिवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर लेक न्यायालय पर महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर एवं अभिभाषक समिति(बार एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में 15 जुलाई शनिवार को प्रातः 10:00 से दोपहर 2:00 बजेतक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।

निशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर अभिभाषक समिति के अध्यक्ष हेमराज कुमावत,निशांत शर्मा, एड. दीपेंद्रसिंह व गणेशकुमावत तथा जयपुर महात्मा गांधी अस्पताल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी ओ पी भवन ने एक निजी रेस्त्रां में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि शनिवार 15 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा

जिसमें जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नाक कान,गला रोग, नेत्र रोग तथा योगा एवं नेचरोपैथी के द्वारा चिकित्सा एवं परामर्श दिया जाएगा जबकि ब्लड प्रेशर ईसीजी आदि भी शिविर में निशुल्क की जाएगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]