फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पर सुबह 9:30 बजे “भीम क्रांति दिवस” मनाया गया। भीम क्रांति मंच कार्यकर्ताओं की ओर से बाबा साहब की मूर्ति की साफ सफाई कर के उपस्थित गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब की मूर्ति के पास ‘जय भीम’ का नया नीला झंडा स्थापित किया गया।
तथाअंबेडकर सर्किल के सामने स्थित बालवाड़ी में उपस्थित कार्यकर्ताओं की सामूहिक गोष्ठी रखी गई, जहां सभी महानुभावों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि अंबेडकर भवन फुलेरा मे बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगवाने के लिए नगर पालिका फुलेरा से निवेदन किया जाए। तथा अंबेडकर सर्किल फुलेरा पर बाबा साहब डा.अंबेडकर की आदम कद मूर्ति लगाने की 3 साल पहले घोषणा हुई थी वह अभी तक नहीं लगी है। उस पर भी आगे कार्रवाई करवाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सभी नेबाबा साहब-अमर रहे के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में भंवरलाल सांभरिया, गोपाल ढेनवाल, ताराचंद तंवर सांभर, जगदीश प्रसाद सुणिया सांभर, परसाराम बधाला, रूपचंद उज्जवल, जगदीश प्रसाद ढेनवाल, मनोहर लाल, सीताराम, अनिल सोनी, रतनलाल कांसोटिया, राकेश सालोदिया, ब्रजेश बैरवा एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे।