नागौर/कुचेरा. घर से लापता प्रेमी युगल का शव शुक्रवार की शाम औलादन में एक बंद मकान के टांके में मिला। दोनों रस्सी से बंधे हुए थे। मृतक युवक के परिजनों ने लड़की के घर वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। देर रात तक गुस्साए लोग शव नहीं उठाने पर अड़े थे तो पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने में लगे रहे। तीन दिन पहले ही युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ पोक्सो का मामला दर्ज कराया था।
एएसपी राजेश मीना के अनुसार औलादन गांव के एक बंद मकान से दुर्गन्ध आने की सूचना कुचेरा पुलिस को मिली। मकान मालिक जोधपुर रहता है, जबकि उसका भाई खेत में बने मकान पर। सूचना पर कुचेरा थाना प्रभारी विमला चौधरी, मेड़ता रोड थाना प्रभारी राजपाल सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। यहां बंद मकान का टांका दिखवाया तो उसमें विशन सिंह (19) व नाबालिग किशोरी का शव मिला। दोनों रस्सियों से बंधे थे। शव दो -तीन दिन पुराना लग रहे हैं।
नागौर से एफएसल टीम ने पहुंचकर और साक्ष्य उठाए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, संभवतया इसके चलते ही यह घटना हुई। मीना ने बताया कि फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि इन्होंने आत्महत्या की अथवा किसी ने इनकी हत्या की। युवक के परिजनों की ओर से किशोरी के घर वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। उनका आरोप है कि विशन सिंह तीन दिन से लापता था। लड़की के घर वालों ने उसे अगवा कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद ही जांच की दिशा तय होगी
ग्रामीणों ने किया विरोध बताया जाता है कि दोनों का शव बंधा होने और टांके का ढक्कन ऊपर से बंद होने के कारण ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। ग्रामीण शव नहीं उठाने देने पर भी अड़ गए। एएसपी राजेश मीना ने ग्रामीणों से समझाइश की।