भटनोखा के हाजी परिवार ने रखा स्नेह मिलन समारोह

रूण फखरुद्दीन खोखर

कई जनप्रतिनिधियों ने दी बधाइयां

रूण-सऊदी अरब स्थित मक्का मदीना की 40 दिनों की मुकद्दस पवित्र हज यात्रा करने के बाद भटनोखा के 2 हज यात्री फ्लाइट से पहले जयपुर बाद में शुक्रवार शाम को अपने गांव लौटे, गांव लौटने पर इनका बस स्टेशन से ग्रामीणों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत करते हुए इनके घरों तक पहुंचाया।

मौलाना अब्दुल सुभान, शिक्षक कमालुद्दीन ने बताया कि इस बार हाजी मोहम्मद हनीफ और हाजन अमतुल बानो हज यात्रा करके लौटे हैं । इन्होंने इस खुशी के मौके पर शनिवार को अपने घर में स्नेह मिलन समारोह और भोज का कार्यक्रम रखा।

इस अवसर पर अब्दुल अजीज, अमीरदीन, हाजी मोहम्मद इस्माइल, मजीद अली, समाजसेवी मंगलाराम गालवा, चेनाराम गालवा, श्रवणराम गालवा, सरदार अली,हाजी मोहम्मद हनीफ गोगेलाव, मोहम्मद इमरान भूड्डी वाले, दाऊदअली गच्छीपुरा सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और रूण, गवालू, संखवास गोगेलाव, मेलाणा,खजवाना, गच्छीपुरा सहित कई गांवों के गणमान्य नागरिक शामिल हुए, इन सभी ने हाजियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। हाजी मोहम्मद हनीफ ने बताया कि 40 दिन के सफर में इन्होंने अल्लाह की इबादत करते हुए अपने देश हिंदुस्तान के लिए खूब तरक्की और शांति की दुआएं मांगी। इसी प्रकार इन्होने सभी मेहमानों को मक्का मदीने से लाई हुई सिनी (प्रसाद)सबको बांटी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer