लक्ष्मणगढ़ 16 जुलाई। वर्ष 2023 के श्रीमती संतरा देवी बागड़ी स्मृति सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार की चयन समिति ने घोषणा कर दी है।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सज्जन कुमार बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया व महेंद्र चुनवाल ने बताया कि शिक्षिका श्रीमती सुनीता सैनी धर्मपत्नी कमलेश कुमार सैनी व श्रीमती सुनीता सोनी धर्मपत्नी पवन कुमार सोनी को सावित्री बाई फुले शिक्षिका सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। श्रीमती सैनी वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपली लक्षमनगढ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं ।
जबकि श्रीमती सोनी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न.2 लक्षमनगढ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि चयन समिति में सात सदस्यीय चयन समिति में व्याख्याता जेपी सिंगोदिया, व्याख्याता दिलीप चुनवाल, व्याख्याता प्रमोद भभैवा, व्याख्याता सतीश राकसिया, शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप बबेरवाल, शिक्षक सुशील चुनवाल व रतनलाल भभैवा शामिल थे। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को सैनी भवन में आयोजित श्रीमती बागड़ी की नवीं पुण्यतिथि पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।