#रियाँबड़ी ( नागौर )
लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय अस्पताल के सामने स्थित महादेव कोम्प्लेक्स श्री महादेव मेडिकल &जनरल स्टोर मे अरोरा एलेर्जी अस्थमा चेस्ट केयर सेंटर अजमेर के तत्ववधान मे निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क शिविर मे अजमेर के श्वास रोग व एलेर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ एस के अरोरा, डॉ पीयूष अरोरा, डॉ दीप्ती चौधरी ने अपनी सेवा देकर रोगियों को लाभान्वित किया।
डॉ दीप्ती चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमे श्वास रोग से संबंधित 150 से अधिक मरीजों को सेवा प्रदान की गईं। सभी प्रकार की बीमारिया दमा, टीबी, एलर्जी, बीड़ी पिने के कारण copd के मरीज, लंग्स कैंसर के रोगियों को निः शुल्क परामर्श, निःशुल्क जाँच व निःशुल्क दवाईया रोगियों को दी गईं है। अत्यधिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को सही सलाह देकर हाई सेंटर दिखाने की सलाह भी दी गईं।
इस दौरान नर्सिंग अध्यक्ष रामेश्वर लाल चौधरी, डॉ एस के अरोरा, पीयूष अरोरा, दीप्ती चौधरी, सुरेश, ऋषि, दिनेश, राजेन्द्र, रविंद्र सेवलिया, विशाल जोधानी, राहुल कुमार, सिद्धार्थ सिंह सहित स्टाफ ने अपनी सेवाए प्रदान की।