फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स फुलेरा स्काउट दल द्वारा प्रति वर्ष की भांति स्काउट केंद्र फुलेरा पर वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया।
वृक्षारोपण अभियान के तहत नीम के छायादार पौधों को नन्हे कब बुलबुल, स्काउट गाइड द्वारा रोप कर नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया और अपने अपने मोहल्ले, कॉलोनी में वृक्षारोपण करने एवम जागरूक करने की कार्ययोजना बनाई गई
जिसमे रेलवे कॉलोनी में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपन कर उन्हें पशुओं से सुरक्षित करने का उपाय किया जाएगा और नियमित देखभाल की जाएगी। स्काउट केंद्र और रेलवे कॉलोनी में पूर्व में लगाये गए पोधो को वृक्ष बनते हुए देखकर स्काउट गाइड बहुत हर्षित है।
स्काउट मास्टर घनश्याम कुमावत द्वारा स्काउट गाइड को सोशल मीडिया, ड्राइंग, चित्रकारी के माध्यम से आमजन को वृक्षरोपन हेतु प्रेरित करने के विभिन्न तरीकों को अपनाने हेतु जानकारी दी गई।