[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

वरिष्ठ नागरिक परिषद की मासिक सभा आयोजित।

फुलेरा(दामोदरकुमावत) स्कूल खेल मैदान के समीप वरिष्ठ नागरिक परिषद भवन पर वरिष्ठ नागरिको की मासिक सभा रविवार को परिषदअध्यक्ष राज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मैं आयोजित की हुई ।परिषद के महामंत्री रामजीलाल पापटवान ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्र दिवश तो बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस पर सभी सदस्यो ने एक राय होकर गौ सेवक तथा सेवानिवृत्त प्रधाना ध्यापक श्याम सुन्दर शर्मा को मुख्य अतिथि बनाये जाने का निर्णय लिया ।इसके अलावा परिषद की 15तारीख को होने वाली मासिक सभा अब महीने की 16 तारीख को शाम 5बजे आयोजित करने का निर्णय लिया ।सभा मे उपस्थित रिद्दकरण जैन व सुमित्रा नाथावत ने भजन की प्रस्तुतीकरण देकर सभा के माहौल को भक्तिमय कर दिया ।सभा में रामेश्वरदास कुमावत, लालचंद कुमावत, गोपाल लाल शर्मा,गिरधर गोपाल, एस के मल्होत्रा,श्रीमति कृष्णा गोस्वामी जय सिंह सहित नागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]