सीकर 16 जुलाई।जननायक जनता पार्टी (जेजेपी )युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक पिपराली रोड़ पर स्थित ओएसिस डिफेंस एकेडमी में जिलाध्यक्ष अमीचंद पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई
जेजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महरिया के निर्देश पर जिला कमेटी घोषणा की गई। घोषित जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर विजेंद्र सिंह नागा ,तालिब हुसैन , विकास सेवदा ,सोशल मीडिया प्रभारी विक्की भूकर,जिला महासचिव दीपेंद्र सिंह राठौड़, विजयपाल भूरिया ,सुरेश माहिच ,जिला सचिव संदीप फैनिन, पंकज कुलहरी, बबलू किरडोली, कपिल देव , सीकर ब्लॉक अध्यक्ष सीकर अभिषेक चौधरी,धोद ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद वर्मा ,दातारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम कुमावत, नीमकाथाना ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश चौधरी को नियुक्त किया गया है ।
इस अवसर पर इनसो जिला प्रभारी अमित पूनिया,वेद प्रकाश , संजय,सुभाष लिढाण,जशवीर चौधरी, अजीत,अशोक सेन,राजाराम ढाका , मनोज गोदारा आदि मौजूद थे।