मकराना (मोहम्मद शहजाद)। कुम्हार महासभा राजस्थान के नागौर जिला अध्यक्ष किशन लाल प्रजापत के नेतृत्व में एक ज्ञापन मकराना पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में सौंपा गया है।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पवन कुमार पर हमला कर जबड़ा फैक्चर करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की है।
साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कार्यवाही नही हुई तो प्रजापत समाज उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इस दौरान प्रेमाराम, सीताराम, मिश्रीलाल, सुरेश कुमावत, गोविन्द, रमेश, हनुमानराम, उगमाराम, ओमप्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।