फुलेरा( दामोदर कुमावत) वरिष्ठ खेल प्रेमी उमर फारूख(खान साहब) की प्रेरणा से नेहरू नगर वालीबॉल क्लब के तत्वावधान में प्रथम स्थानीय शूटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नेहरू नगर फुलेरा में किया गया। टूर्नामेंट में फुलेर साभंर, काचरोदा,हिरनोदा क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि कानाराम तंवर(गार्ड साहब) विशिष्ट अतिथिफूलचन्द कुमावत (रि.सयुंक्त निदेशक),राजू सामोता(उप सरपंच- रोजडी), पवन कुमावत, नगेन्द्रसिंह,बन्शी लाल (भू.अ.निरीक्षक), गणेश लाल तंवर(अध्यक्ष रा. मे.बलाई महासभा)रामपाल प्रजापत,दिनेश गुजराती, पंकज बाबू,संतोष सैन, नौनिहाल सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर आयोजन कर्ता उमर फारुख खान ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास तो होता ही है वही राष्ट्र विकास भी संभव है। खेल में होने वाली प्रतिस्पर्धा में विजेता रहे खिलाड़ी के गुर उप विजेता एवं अन्य खिलाड़ी को प्रेरणा देता है। इस प्रतियोगिता में विजेता फायरेश्वर क्लब फुलेरा और उपविजेता आदर्श क्लब फुलेरा की टीमें रही।
तृतीय स्थान पर सांभर की टीम रही। प्रतियोगिता समाप्ति पर विजेताओं को आयोजक वरिष्ठ खेल प्रेमी उमर फारूख की ओर से नकद पुरस्कार और शील्ड दी गयी। तीनों विजेता टीमों को काना राम तंवर द्वारा भी नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार संयुक्त रूप से दीपक सैन और मुकेश राजोरिया तथा बेस्ट नैटर का पुरस्कार संयुक्त रूप से भावेश वर्मा(तारू) और नवीन चतवाल को दिया गया। बेस्ट एनर्जेटिक प्लेयर का पुरस्कार मनीष चतवाल को दिया गया। आयोजन और ग्राउंड की व्यवस्था के लिए अरविंद, सुनील(बिट्टू), राहुल कुमावत,विक्रांत तवर, कार्तिक कुमावत, दिनेश कुमावत को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि कानाराम तंवर, फूलचन्द कुमावत, राजू सामोता, पवन कुमावत, नगेंद्र सिंह द्वारा खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। उमर फारूख, रामपाल प्रजापत, दिनेश गुजराती, प्रेमचंद कुमावत द्वारा चाय-नाश्ता और कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की गयी। श्याम क्लब फुलेरा के कप्तान देव कुमावत द्वारा पेयजल व्यवस्था और रामप्रसाद जांगिड़ ने साउंड व्यवस्था की गयी। प्रतियोगिता के मैच रैफरी नोनिहाल सिंह ,राजेश उज्जैनियां, अरविंद तथा मंच संचालन बन्शी लाल बलाई ने किया । सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को नोनिहाल सिंह, पंकज बाबू, संतोष सैन, मनीष वर्मा, बन्शी लाल बलाई, कमल उज्जैनियां द्वारा भी नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता समापन पर आयोजक उमर फारूख और कार्यक्रम संयोजक बन्शी लाल बलाई द्वारा सभी अतिथियों और खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।