लोकपाल भण्डारी
रियां बड़ी कस्बे के खड़ेश्वर जी महाराज की शिव बगीची में शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विराजमान हुए नीलकंठ महादेव शिव पंचायतन के साथ राघवेंद्र सरकार। 3 दिवसीय कार्यक्रम में हुआ पंच कुंडीय महायज्ञ।
आश्रम प्रमुख दिगंबर श्री हरीश गिरी महाराज ने बताया कि तीन दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में अनिल मूंदड़ा, गोविंद खंडेलवाल, गुलाबचंद रुनवाल, चौथाराम माली रहे। कार्यक्रम आचार्य पंडित दिलीप कुमार ओझा के निर्देशन में पांच विद्वानों द्वारा संपन्न करवाया गया। प्रथम दिवस प्रातः कालीन शुभ मुहूर्त में विभिन्न देवताओं का वैदिक विधि विधान से पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
तत्पश्चात दोपहर 3:00 से हवन प्रारंभ हुआ। दूसरे दिन प्रातः काल 8:00 कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर से शिव बग़ीची तक गाजे बाजे और डीजे के साथ सैकड़ों महिलाओं व शिव भक्तों ने कलश यात्रा व ध्वज-निशान यात्रा नाचते गाते हुए निकाली। जिसमें सैकड़ों संतों-महंतों की उपस्थिति रही। तत्पश्चात स्थापित होने वाली समस्त मूर्तियों का 51 प्रकार की औषधियों से महाभिषेक स्नान समस्त यजमानों एवं भक्तों ने बाहर से पधारे विद्वानों द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। तत्पश्चात द्वितीय दिवस का हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाम को मीठड़ी के रेवती रमण दास जी महाराज एवं पादू खुर्द से रामनिवास राव के साथ स्थानीय गायक कलाकारों ने भजन संध्या में अपने भजनों की प्रस्तुतियां देकर भावविभोर किया। कार्यक्रम के तीसरे दिन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुभ मुहूर्त में रास से पधारे नारायण नाथ जी महाराज एवं दिगंबर हरीश जी महाराज एवं सैकड़ों संतो-महंतों के पावन सानिध्य में शिव परिवार के साथ राम दरबार की स्थापना हुई। स्थापना कार्यक्रम के पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ बाहर से पधारे सैकड़ों संतो महंतों एवं समस्त ग्राम वासियों हेतु प्रसादी भंडारे का आयोजन आश्रम, समस्त यजमानों एवं समस्त रियां ग्रामवासियों व भक्तों द्वारा किया गया। जिसमें पंच दशनाम जूना अखाड़ा की विभिन्न संतो महंतों ने प्रसाद पाया। सैकड़ों संत महंतों की पावन सन्निधि में पुष्कर से पंडित श्रवण पाराशर, नरेश रायता, जगदीश प्रसाद राठी श्यामसुंदर रुनवाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी व भक्तजन मौजूद रहे।