ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं -प्रशिक्षु असिस्टेंट कमिश्नर रवि कुमार
लोकपाल भण्डारी
रियांबड़ी । रियांबड़ी ब्लॉक में स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रियांबड़ी सीबीईओ प्रहलाद राम ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार रहे । कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रविकुमार ने किया संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही हैं बल्कि उनको तराशना पड़ता है ।
कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे ब्लॉक स्तर की 10 मेघावी प्रतिभाओं को आईएएस अधिकारी रविकुमार व सीबीईओ प्रहलाद राम, एसीबीओ असलम अली, उप प्राचार्य गोपाल सिंह, भगवती प्रसाद टेलर प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईएएस अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रह्लाद राम ने कहा कि शिक्षा के प्रतिभाओं के सम्मान से अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
सीबीईओ असलम अली ने कहा कि नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। इसके पूर्व समारोह में इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आठ छात्र –छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के सैकड़ों शिक्षक सहित अधिकारी मौजूद रहे ।