फुलेरा(दामोदर कुमावत) सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर दिल्ली कांग्रेस आलाकमान को ज्ञापन देकर वापस लोटे तिरंगा पद यात्रियों का फुलेरा लौटने पर स्थानीय लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर गांधी चोक में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भव्यआतिशबाजी की गई ।
गौरतलब है कि सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर बनवारी लाल सिघानिया,विनोद अरोडा,हीरालाल तवर, कर्ण गुर्जर,जितेन्द्र तंवर 9 जुलाई को सांभर व फुलेरा से राजनीतिक सामाजिक एवं विभिन्न संगठनों सहित गणमान्य लोगों के दर्जनों सांभर फुलेरा जिला बनाने के लिए लिखित ज्ञापन लेकर दिल्ली के लिए पैदल तिरंगा यात्रा कुच किया था।
यह तिरंगा यात्रा मातृभूमि की आन के लिए17जुलाई को दिल्ली मे कांग्रेस आलाकमान राहुलगांधी व मलिकार्जुन खडगे एवं उनके प्रतिनिधि नेताओं से रूबरू कर सांभर फुलेरा को जिला बनाने की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। तथा साथ लाए ज्ञापनो की एक प्रतिलिपि लोकसभाध्यक्ष ओम बिडला के आवास पर जाकर सांभर फुलेरा को जिला बनाने के लिए सौंपा, ज्ञापनों मे बताया गया था कि सांभर को जिला बनाने की मांग सन्1956से चली आ रही है ।
लेकिन राज्य के मुख्य मंत्री ने सांभर फुलेरा की जनता की मांग को दरकिनार किंया है जो अनुचित है।तिरंगा पद यात्रीयो को मलिकार्जुन खड़गे,राहुल गान्धी ओर ओम बिरला ने आश्वासन देते हुए बताया कि उनकी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा कर राज्य सरकार तो उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
लौटने पर पद यात्रीयो का स्वागत करने वालो मे पुर्व पालिका ध्यक्ष रतन राजोरा,संजय पारीक, गोविंद सिंह बडगुजर, संजय वार्ष्णेय, महेश गोंड, आदि उपस्थित थे।फोटो पद यात्रीयो का स्वागत करते लोग।