रिपोर्टर– विमल पारीक
कुचामन सिटी।
कर्नाटक में दिगंबर जैन समाज के आचार्य कामकुमार नंदी जी की नृशंस हत्या से देश भर में न केवल जैन समाज अपितु सर्वधर्म में आक्रोश व्याप्त है। जैन संत की हत्या के विरोध में हत्यारों को फांसी की सजा व देश भर में विहार के समय जैन साधुओं को सुरक्षा देने की मांग को ले कर सकल जैन समाज ने आगामी 20 जुलाई को कुचामन 10 बजे 12 बजे तक बंद का आह्वान किया है।

समाज के सोभागमल गंगवाल ने बताया कि कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या से देश भर की जैन समाज में रोष है। जैन समाज अहिंसा प्रेमी समाज है। उनके संत की हत्या बर्दाश्त से बाहर है। कुचामन के जैन समाज के साथ साथ सर्व समाजो ने इस हत्या के विरोध में तथा देश भर में साधु संतों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर 20 जुलाई को दो घण्टे के लिए व्यवसाय बंद रखने का ऐलान किया है। समाज के राजकीय कार्मिक भी उस दिन अवकाश पर रहकर विरोध व्यक्त करेंगे। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने तथा जैन साधुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की जाएगी।