रूण फखरुद्दीन खोखर
ढावा गांव में हुआ कार्यक्रम
रूण-अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के बेहतर कपास उत्पादन कार्यक्रम के तहत ढावा गांव मे नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम हुआ। बजरंग लोक कला मंडल की ओर से किसानों को बेहतर कपास उत्पादन कार्यक्रम द्वारा चलाई जा रही
जनकल्याणकारी योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी के साथ साथ बाल मजदूरी पॉलिसी और सरकार द्वारा तय मजदूरी के बारे मे जानकारी दी
और किसानों को मित्र कीटो की संख्या बढ़ाने और कॉकटेल स्प्रे नहीं करने और पानी की बचत के लिए बुंद बुंद सिंचाई , फव्वारा सिंचाई से सिंचाई करने और वर्षा जल संचय के लिए मेडबंदी, खेत तालाब आदि बनाने व स्प्रे करते समय सेफ्टी किट पहनने , हानिकारक किटनाशक की रोकथाम , कीटनाशक के लेवल व स्प्रे करते समय (ETL) ध्यान रखने वाली बातों पर नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई ।