फुलेरा (दामोदर कुमावत ) जैन आचार्य कामकुमार नंदी की गत दिनो कर्नाटक के बेलगामी जिले मे चिकोटी तालुक के नन्दी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ के जैन मुनी की हुई निर्मम हत्या के विरोध मे गुरुवार को कस्बे के जैन समाज ने प्रतिष्ठान बंद रख कर प्रमुख बाजारो मे मोन जुलूस निकाल कर हत्या के आरोपीयो को गिरफ्तार करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री ,रकर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपपुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार को थाने पर ज्ञापन सौपे।
कथा स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत को भी ज्ञापन दिया। जैन समाज के अध्यक्ष बिरदीचंद वैध एव संरक्षक कैलाश बेनाडा ने बताया कि गत दिनो कर्नाटक के बेलगामी जिले मे चिकोटी तालुक के नन्दी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ स्थल पर जैन मुनी कामकुमार की निर्मम हत्या के मामले मे गुरुवार को जैन समाज द्वारा ज्ञापन देकर हत्या का शीघ्र ही खुलासा कर,अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए जैन मुनियो की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौपा |