[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य-सुरेश लालरिया


रूण फखरुद्दीन खोखर



इंदोकली में अंत्योदय फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क कपड़े

रूण-गांव रूण के निकटवर्ती 33 केवी जीएसएस इंदोकली के पास जोगियों की बस्ती में अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई की ओर से जरूरतमंदों को शुक्रवार को कपड़े बांटे गए। इस मौके पर विशेष सहयोगकर्ता सुरेश लालरिया ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है, हमारे क्षेत्र के भामाशाहो को भी ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए। वही मौके पर उपस्थित गरीब परिवारों ने भी इस संस्था को ऐसा सहयोग करने पर दुआएं दी।

लालरिया ने कहा मुंबई की यह संस्था समय-समय पर सेवा के जो कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि इससे पहले दो बार स्थानीय रामदेव गोशाला में निशुल्क कपड़ों का वितरण सहयोगकर्ताओं के सौजन्य से हो चुका है, वही इस मौके पर निशुल्क कपड़े पाकर गरीब परिवार खुश नजर आ रहे थे।

संयोजक जिला प्रभारी फखरुद्दीन खोखर ने बताया कि मुंबई की अंत्योदय फाउंडेशन संस्था के प्रबंधक महेंद्र मेहता द्वारा राजस्थान के 26 जिलों में हर महीने निशुल्क कपड़ों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में खिलौने,टीवी, एलईडी, पाठ्यपुस्तकें और अपाहिज और एसहाय विकलांग विद्यार्थियों के लिए ट्राई साइकिल सहित अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क करती है।

इस मौके पर सुरेश लालरिया, रामकुंवार भाकर, राजू ,महेंदर, हड़मान लालरिया, देवाराम भाकर, हीराराम महिया और शंकर सहित काफी संख्या में ढाणी वाशी उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]