[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए जन्मदिन के अवसर पर लगाए पौधे


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के सामाजिक संगठनों से जुडे नागरिकों की ओर से दिखावे से दूर रहकर अपना एवं अपने परिवार के किसी सदस्य का जन्म दिवस हो या फिर शादी की सालगिरह सहित बुजुर्गो की पुण्य तिथियों पर जन सेंवा के कार्य कर दूसरों को भी सेवा कार्यो के लिये प्रेरित कर रहे है।

इसी क्रम में शुक्रवार को माताभर खनन कलस्टर टेन ए सोसायटी अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व अंजुमन संस्था मकराना के सचिव हारून रशीद चौधरी व इनके पुत्र मोहम्मद हमजा चौधरी के जन्म दिवस पर पर्यावरण को बढावा दिये जाने हेतु 50 पौधे लगाये गये। गुणावती मार्ग स्थित मैक मार्बल परिसर में यह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान वक्फ विकास परिषद के प्रदेश सदस्य इरफान अली चौधरी ने पौध रोपण करते हुए लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझाई और पर्यावरण को बढावा दिये जाने का संकल्प दिलाया। चौधरी ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए सभी को सार्थक प्रयास करने होगें। मकराना क्षेत्र को हरा भरा करने के लिये यहां के वासियों को जागृत होना होगा और पौधे रोपे जाने के साथ साथ इनकी सुरक्षा का जिम्मा भी लेना होगा। माताभर खनन कलस्टर टेन ए सोसायटी अध्यक्ष हारून रशीद चौधरी ने कहा कि पर्यावरण का शुद्ध होना मनुष्य के लिये बहुत ही जरूरी है। पर्यावरण की शुद्धता के लिये पेड पौधों को अधिक से अधिक लगाने सहित संरक्षण प्रदान करना होगा। पौधों को लगाने के साथ इनकी सार संभाल करना भी आवश्यक है। इस अवसर पर सलीम रांदड़, हीरा खान, मोहम्मद सलीम उस्ता, अफ़ज़ल खत्री, मजीत गैसावत, शकील गैसावत, रिज़वान गैसावत, ज़ाकिर गैसावत, खालिद गैसावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]