3 अगस्त को बैठक आहूत का ईओ ने दियाआश्वासन।
फुलेरा (दामोदरकुमावत)
नगर पालिका मण्डल के पार्षदो ने शुक्रवार को अधिशाषी अधिकारी राकेश शर्मा को पालिका की साधारण सभा आहुत करने के लिए ज्ञापन सौंप। ज्ञापन मे पार्षदों ने बताया कि करीब 14माह से पालिका बोर्ड की मिटिंग आहूत नही होने से कस्बे मे सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं वही विकास कार्य ठप्प पडे हैं।
पार्षदो बताया मिटिंग आहूत नही होना नियम के विरुद्ध है । ईओ ने पार्षदो को 3 अगस्त को मिटिंग आहूत किये जाने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर पुर्व पालिकाध्यक्ष मनोज आहुजापालिका
उपाध्यक्ष योगेशसैनी पार्षद दल प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, मदनलाल गढ वाल, ताराचंद सैनी,यतिन्द्र झाकडा,जितेन्द्र वर्मा विद्याधर शर्मा,श्रवण वर्मा,त्रिलोक चन्द भाटी, हेमलतासैनी, सीमा राज कुमावत, पुजा भाटी सरदार सिंह चौधरी,अब्दुल लतीफ कुरेशी, दिलीप जाजोरिया,पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्रसिंह शेखावत ओर धर्मेंद्र सैनी मौजूद थे
,