विधायक निर्मल कुमावत ने सांभर फुलेरा जिला बनाने की विधानसभा में ताल ठोकी


फुलेरा (दामोदर कुमावत) विधायक निर्मल कुमावत ने विधानसभा सदनमें पुरजोर शब्दों में सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग करते हुए कहा की सरकार ने नियम विरुद्ध, जनता को विश्वास में लिए बिना केवल राजनीतिक लाभ के मद्दे नजर रखते हुए नए जिले घोषित कर दिए,

जबकि सांभर फुलेरा सभी मापदंडों में परिपूर्ण होते हुए भी, लंबे अरसे से जिले की मांग पकड़े हुए को दरकिनार करदिए जाने से मेरे क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। विधायक निर्मल कुमावत ने शुक्रवार को विधानसभा सदन में विशेष उल्लेख नियम 295 के तहत पुरजोर शब्दों में सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग करते हुए कहा कि मैंने पूर्व मैं भी समय-समय पर प्रस्ताव व प्रश्नों के माध्यम से सरकार का ध्यान कई बार सांभर फुलेरा को जिला बनाने की ओर आकर्षित किया था

परंतु इसके बावजूद भी राज्य सरकार ने अपने लोगों को राजनीतिक लाभ देने के उद्देश्य से, जो क्षेत्र जिले के मापदंडों में शून्य है उस क्षेत्र को जिले जैसे प्रभावी बनाने की जो कोशिश की है वह उस क्षेत्र मैं कोई भी गांव कस्बा यहां तक पंचायत भी शामिल होने से वहां की जनता भी घोर विरोध व परहेज कर रही ।

वही सांभर फुलेरा की जनता मैं भारी रोष व्याप्त है जिसके लिए आए दिन सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन नारेबाजी होती है सभी तथ्यों को मध्य नजर रखते हुए सरकार सांभर फुलेरा को शीघ्र अति शीघ्र जिला घोषित करें जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer