पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने पुनः ली भाजपा की सदस्यता।


प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष एवं जयपुर जिला भाजपा पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत (डीडी) शनिवार को अपने साथियों के साथ पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत (डीडी) ने प्रदेश भाजपा के मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में दीनदयाल कुमावत डीडी ने अपने समर्थकों व साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के समर्पितकिया।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा नेताओं ने कहां की दीनदयाल कुमावत डीडी छात्र राजनीति से उभरकर सर्वप्रथम भाजपा का दामन थामा था, उन्होंने अल्प समय में पार्टी गतिविधियों मैं अपनी लगन, निष्ठा और इमानदारी से जो क्रिया कलाप किए वह सदैव सराहनीय रहे कुमावत ने अल्प समय में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद को प्राप्त करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए सदैव अग्रसर रहें और जिला अध्यक्ष पद भी उन्होंने पा लिया था,

परंतु किसी कारणवश कुछ भटकाव आने से या किन्हीं कारणों से यह पार्टी से दूर रहे परंतु अब इनकी निष्ठा और कर्तव्य पार्टी हित व पार्टी को मजबूत बनाने में बहुत बड़ा योगदान देंगे, ऐसी हमारी कामना है इस पर कुमावत (डीडी) ने कहा कि मैं सदैव पार्टी का था,

हूं और रहूंगा, मैंने भाजपा को खून पसीने से सींचा है और सीचता रहूंगा चाहे प्रतिफल मुझे कुछ भी मिले मैं यह विश्वास दिलाता हूं, मैं निष्ठा और ईमानदारी से भाजपा के साथ रहूंगा, इस मौके पर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कुमावत के सैकड़ों साथी व समर्थक मौजूदथे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer