फुलेरा ( दामोदर कुमावत)
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं जेएनयू मेडिकल कॉलेज जयपुर के सौजन्य से रेलवे चिकित्सालय बांदीकुई में शनिवार को मेगा सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में400 से ज्यादा रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया गया।
शिविर का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत तथा मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने किया।शिविर में 400 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं का लाभ लिया।शिविर में ह्रदय रोग, फिजीशियन, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फिजियो थैरेपिस्ट जैसी सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया।
इस शिविर का आयोजन जेएनयू मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल तथा नार्थ वेस्टर्न एम्प्लाइज यूनियन के सौजन्य से किया गया। शिविर में राकेश यादव, मानसिंह गांगुली, अनिल विजय, संजय भटनागर, देशराज गुर्जर, प्रह्लाद सैनी, धर्म सिंह बैंसला तथा अन्य बहुत सारे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।