*संतरा देवी बागड़ी की नवीं पुण्यतिथि पर 24 जुलाई को शाम 5.15 बजे सैनी भवन में होंगा आयोजन*
लक्ष्मणगढ़ 22 जुलाई। संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 24 जुलाई को शाम 5.15 बजे यहां सैनी भवन में संतरा देवी बागड़ी की 9वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती सुनीता सैनी व शिक्षिका श्रीमती सुनीता सोनी को संतरा देवी बागड़ी स्मृति सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा वहीं सैनी समाज की चार दर्जन के करीब विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के सज्जन कुमार बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया व महेंद्र चुनवाल ने बताया कि सनवाली आश्रम के पीठाधीश्वर संत शांति महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा मुख्य अतिथि होंगे। जबकि सीकर उपपंजीयक भीमसेन सैनी, लक्षमनगढ पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार भाटीवाड़,तहसीलदार अमर सिंह,पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामधन डूडी,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता सुभाष नेहरा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कंपनी के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल चौधरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ अशोक चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रकाश चंद्र, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मनीष मील, विधुत विभाग शहर सहायक अभियंता अमित राणा, ग्रामीण सहायक अभियंता विजय महरिया, विजलेंस सहायक अभियंता कमल कुमार टेलर, समाजसेवी अभय सिंह सैनी अलवर, समाजसेवी भागचंद टांकडा बांदीकुई सम्मानित अतिथि होंगे। जबकि ट्रस्ट के संरक्षक अनिल कुमार बागड़ी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।