मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 22- 23 के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकराना को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया था। जो कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकराना में ही संचालित है जाकिर हुसैन गैसावत पूर्व विधायक मकराना के प्रयासों से पिछले दिनों उप जिला चिकित्सालय भवन हेतु पलाड़ा रोड पर 12.5 बीघा जमीन का आवंटन कराया गया था।
उक्त जमीन पर भवन हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा टेंडर करवाकर जाकिर हुसैन गैसावत के प्रयासों से दिनांक 21 जुलाई को मेसर्स राजेंद्र सिंह भांभू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड फर्म को उक्त चिकित्सालय भवन हेतु वर्क आर्डर विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। दिलीप सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष मकराना ग्रामीण ने बताया कि विभाग ने उक्त भवन हेतु 40.93 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई थी जिसमें से 27.18 करोड़ के भवन का कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा।