रोज डेढ़ सौ से 200 तक मरीज पहुंच रहे हैं हॉस्पिटल
रिपोर्टर– विमल पारीक
कुचामन सिटी।
क्षेत्र में आई फ्लू ने दस्तक दे दी है। प्रतिदिन 150 से 200 मरीज आई फ्लू के अस्पताल पहुंच रहे हैं।
वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ लुकमान खान
ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है। मौसम में नमी के कारण आंखों का संक्रमण फैलता है।
राजकीय जिला अस्पताल में कार्यरत नेत्र चिकित्सक डॉक्टर राजकुमारी ने बताया कि आंख से संबंधित 150 से 200 मरीज हॉस्पिटल आ रहे हैं। एडिनोवायरस के इसके कारण आंखें लाल हो जाती है।
साथ ही आंखें सूजी और चिढ़ी हुई, आंखों से पानी या चिपचिपा पदार्थ निकलने, आंखों में जलन या खुजली महसूस होने, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, सुबह पलकों पर पपड़ी जमने सहित कई परेशानियां देखने को मिलती है। उन्होंने कहा जांच अवश्य करवाएं। मरीज के संपर्क में आने से बचें ये बीमारी संक्रमण से फैलती है। किसी को आई फ्लू है तो उसके संपर्क में आने से बचें। अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं, अपनी आंखों को छूने से बचें, यदि आपको वायरल कंजक्टिवाइटिस है तो दूसरों के साथ तोलिया, वॉश क्लॉथ या आंखों का मेकअप साझा करने से बचें।