रूण फखरुद्दीन खोखर
सावन सोमवार के उपलक्ष में आज होगी रूण की ढाणियों में
रूण-सावन सोमवार के उपलक्ष में आज सोमवार शाम को जनाणा मार्ग पर स्थित लालरिया, नराधनियों की ढाणीयों के पास नाडा में स्थित महादेव मंदिर में भव्य जागरण संध्या का आयोजन ढाणीवासियों के सहयोग से होगा।
सुरेश लालरिया, रामनारायण,रवि,हड़मान ने बताया इस मंदिर में हर वर्ष जागरण तो होता है ,मगर इस बार भव्य पैमाने पर आज सावन सोमवार के उपलक्ष में और बरसात होने की खुशी में भजन संध्या होगी,
जिसमें मुख्य भजन गायक और डांसर बस्तीराम लालरिया रूण ,संपत कलरू और सूरदास भनाराम देवासी कुचेरा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देंगें। इस भजन संध्या की तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर में पिछले 2 दिनों से साफ सफाई का कार्य चल रहा है और लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।