लक्ष्मणगढ़ 23 जुलाई। जननायक जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महरिया रविवार को सूरतगढ़ पहुंचे। श्री महरिया सूरतगढ़ में आयोजित किसान महापंचायत सभा स्थल का जायजा लिया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं व किसानों से रुबरु हुए।
सूरतगढ़ में सोमवार को जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज मील के समर्थन में किसान महापंचायत आयोजित होगी जिसमें बड़ी तादाद में किसान शामिल होंगे। महापंचायत को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के प्रांतीय व राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे। महरिया ने सूरतगढ़ पहुंचकर सोमवार को आयोजित होने वाली किसान महापंचायत की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।