श्रावण मास महीने में महादेव का भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया।

लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड के ग्राम झिटीया मे राकेश मुनि सद्प्रेरणा से ककड़ावा परिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ का शस्त्र जलधारा से अभिषेक किया गया राकेश काकड़ावा ने जानकारी देते हुए बताया प्रख्यात पंडितों द्वारा मंत्रो उच्चारण द्वारा जलाभिषेक करवाया गया

साथ ही परिवार जनों ने भोलेनाथ से खुशहाली की कामना की वे आर्शीवाद लिया शिव जलाभिषेक को संपन्न कराने में आचार्य श्रवण दाधीच,वाशुदेव, ओम प्रकाश, गणेश, राम बाबू दिनेश, प्रख्यात पंडितो के सानिध्य में श्रावण मास पर भोलेनाथ का वैदिक मंत्रों के साथ जलाअभिषेक करवाया गया अवसर पर सरपंच हरसुख राम ,रामकरण,जोराराम(adp), इंद्राज, प्रकाश, ढगला राम राम अवतार पुखराज (ad)हुकमाराम , राजेंद्र अ,

जसराम, शुभकरण, श्रवण राम, रामकुमार ,राकेश, रामचंद्र, भूपेंद्र, विकास, अभिषेक , सुशील शिवराज,वीरेंद्र,विवेक,हिमांशु, सूरज,रजत,कुशल,राजवीर बलदेव,सुशील समस्त ककड़ावा परिवार द्वारा धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया।शिव भक्तों ने भोलेनाथ से परिवार में व ग्राम व देश में सुख समृद्धि की कामना की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer