[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण शमशान भूमि पर किया पौधरोपण


रूण फखरुद्दीन खोखर

पर्यावरण प्रेमियों ने रखरखाव का लिया संकल्प
रूण-गांव रूण के रतना सागर तालाब के पास स्थित श्मशान भूमि पर पर्यावरण प्रेमियों ने पौधे लगाए।

फार्मासिस्ट मादाराम डूकिया ने बताया बरसात के मौसम के अवसर पर बरगद का पेड़ लगाकर पौधे लगाने की शुरुआत की गई ,उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रेमियों ने यहां पर पौधे लगाने के बाद संकल्प लिया कि यह पौधे वृक्ष बनने तक हम इनकी देखभाल करेंगे।

इस मौके पर रामप्रसाद गोलिया, श्यामसुंदर शर्मा, नाथु गोलिया ,राधेश्याम शर्मा ,मादाराम डुकिया , श्यामसुंदर रिणवा, केलाश लामरोड़ उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]