लोकपाल भण्डारी
संसदीय क्षेत्र के रेल संबंधी विषयों पर हुई मैराथन वार्ता
केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र निर्णय लेने के लिए किया आश्वस्त
रिया बड़ी सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र में रास से बिलाड़ा एवं मेड़ता से पुष्कर रेलवे लाइनों की जल्द स्वीकृति के लिए आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान सांसद ने मावली मारवाड़ लाइन के कार्य को तेज गति से पूर्ण करने के लिए आग्रह किया। वार्ता के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट आ चुकी है एवं रेलवे बोर्ड उनका परीक्षण कर रहा है। शीघ्र ही इस बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के डेगाना, रेन मेड़ता रोड, ब्यावर, सेंदड़ा, गोटन स्टेशनो पर कुछ प्रमुख गाड़ियों के ठहराव के साथ लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता, डेगाना इत्यादि क्षेत्रों को पवित्र धाम खाटूश्यामजी से जोड़ने के लिए एक नई रेल सेवा चालू करने का भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने सभी विषयों पर सकारात्मक रूप से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।