[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना का दौर जारी

लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड में अलसुबह से ही शिवालयों में हो रही पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान के साथ किए जा रहे अभिषेक, पंचामृत से किए जा रहे हैं।रिया बड़ी झिटीया सहित शिव भक्तों की टोलियां पुष्कर सरोवर से पवित्र जल लाकर शिव मंदिरों में वैदिक मंत्रों से जलाअभिषेक कर रहे हैं।

झिटीया से राकेश काकड़ावा व गणेश दाधीच में जानकारी देते हुए बताया झिटीया के सोमनाथ शिव मंदिर से युवाओं ने कावड़ यात्रा निकालकर पुष्कर सरोवर कांवड़ में जल लेकर सोमनाथ शिव मंदिर नाचते गाते जयकारा लगाते हुए बोल बम हर हर महादेव के जयकारे लगाते पहुंचे जहां ग्राम में पहुंचते ही ग्रामीणों ने कावड़ियों का फूल माला से स्वागत किया तत्पश्चात शिव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ के पंडितो द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक करवाया गया साथ ही भक्तों ने भोलेनाथ से अच्छी बारिश हुई देश में खुशहाली की प्रार्थना की तथा महा आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर ग्रामीण मौजूद रहे।श्रवण ककङावा, जसाराम ककडावा, सुनिल सैन, गणेश दाधिच, निलेश पाराशर राकेश ककड़ावा, विकास ककडावा, विष्णु वैष्णव, दिनेश शर्मा अजू बन्ना, बिदु बन्ना, निकु कुम्हार, रामगोपाल सैन, शिवराज सभी ग्रामवासी द्वारा जलाभिषेक करवाया गया सोमनाथ महादेव मन्दिर झिटीया में

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]