ऐसेआयोजन से व्यापारिक सरोकार बढ़ते हैं व समाज उत्थान भी संभव है: पूर्व आई जी हरिप्रसाद शर्मा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा व्यापार महासंघ की आमसभा एवं सामूहिक गोठ और प्रतिभा सम्मान समारोह निकटवर्ती ग्राम आकोदा के लगरिया टीबा पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोजआहूजाकी अध्यक्षता में आयोजित हुई।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आई जी हरिप्रसाद शर्मा, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार,विधायक निर्मल कुमावत,कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह चौधरी, समाजसेवी दीनदयाल कुमावत,सांभर पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मी सुथार, सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं सरपंच पुष्पा मेघवाल, फुलेरा चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल थे। समारोह के प्रारंभ में व्यापारियों के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें फुलेरा क्षेत्र की प्रतिभावान छात्र छात्राओं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही दीन दयाल कुमावत ने सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को एक एक हजार रुपए नगद पुरस्कार रूप दिए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से व्यापारिक सरोकार बढ़ते हैं और समाज का उत्थान भी होता है, वहीं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है,
इस दौरान व्यापार महासंघ की हुई आम सभा में मतदान के जरिये निर्णय लिया कि अब हर महीने की 25 तारीख को फुलेरा के बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। साथ ही फुलेरा के बाजारों का नामकरण एवं दुकानों के नम्बर आवंटन किये जाने का निर्णय लिया।