लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी उपखंड में 27 जुलाई को अजमेर संभागीय आयुक्त को14 ग्राम पंचायत के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सोपेंगे ज्ञापन।भेरुन्दा, थांवला, बाड़ी घाटी,टेहला,लाडपुरा, आलनियावास, सुदवाड़, सथाना, डोडीयाना, निम्बोला बिश्वा,ढाणी पूरा, गोल, कोड, मोडिकला ग्रामपंचायतो की है
अजमेर जिले मे शामिल होने की है मांग।14 ग्राम पंचायत की अजमेर से मात्र 30 से 40 किलोमीटर की दुरी वही नागौर से 125 किलोमीटर की है दुरी।रियाँबड़ी उपखण्ड की 14 ग्राम पंचायत का है मामला।