फुलेरा (दामोदरकुमावत ) थाने मे बुधवार शाम को सीएलजी सदस्यो की मिटिंग आयोजित हुई। मिटिंग की अध्यक्षता ए एस पी दिनेशशर्मा ने की, इस अवसर पर वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार व तहसीलदार कृष्णा शर्मा भी मौजूद थी ।बैठक मे आगामी 29 जुलाई को मोहर्रम पर शान्ती व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई ।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी धर्मो के त्योहार शान्ती सोहद्र ओर भाई चारे का पैगाम लेकर आतै है। हमें त्यौहार शांति भाईचारे और खुशहाली में मनानी चाहिए एक दूसरे को खुशियां बांटनी चाहिए ।उन्होने कहा किअसामाजिकतत्वों पर नजर रखना आवश्यक है ।चर्चा के दोरान पुलिस उपाधीक्षक शर्मा ने ताजिया कमेटी से ताजीये को निकलने वाले मार्गो की जानकारीया लेकर नगर पालिका प्रशासन से मार्गो मे आने वाली असुविधाओ के समाधान किये जाने को कहा ।
इस अवसर पर मिटिंग मे उपस्थित दामोदर कुमावत ने कस्बे के अधिकांश अण्डर पास मे वर्षा के कारण जमा पानी ओर कीचड कीओर तहसीलदार कृष्णा शर्मा का ध्यानाकर्षण करते हुए जमा पानी को हटाये जाने की मांग की । त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गों पर पुलिस और आरएसी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
इस अवसर पर ताजिया कमेटी के सदर अब्दुल सत्तार, सचिव मोहम्मद तनवीर, फैयाज मोहम्मद, अब्दुल लतीफ कुरैशी,अलीमुद्दीन जोया,अहसान रंगरेज,मो हुसैन जोया, मुकेश अचार वाला ,.महिला सखीयो मे रीनापाटोदिया, गंगा सैनी सुनीता कुमावत अन्य सदस्य उपस्थित थे।