पुलिस चौकी में शांति समिति और सीएलजी के सदस्यों की बैठक हुई आयोजित



लोकपाल भण्डारी


रियांबड़ी मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकी में मोहर्रम वे नगर परिक्रमा को लेकर शांति समिति और सीएलजी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने की बात कही है। और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालने समेत कई तरह के एहतियात बरतने की अपील की गई है।

साथ ही लोगों से अपील भी की है कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे कोई भी अवांछित सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। माहौल बिगाड़ने वालों और गलत अफवाह फ़ैलाने वालों व अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार रियांबड़ी महेश शेषमा ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव,सामाजिक सौहार्द और कानून- व्यवस्था को लेकर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व शांति समिति और सीएलजी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान एएसआई सुरेंद्र मीणा, सरपंच गिरधारीलाल माली, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कालू खां, माणकचंद पाराशर, उप सरपंच सत्यनारायण वैष्णव, सीएलजी सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer