रूण फखरुद्दीन खोखर
केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओ को विस्तार से बताया
रूण- नागौर जिले के गांव रूण में नाबार्ड व सिरड द्वारा संचालित मुंडवा एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजीव गांधी सेवा केंद्र रूण में किसानो की एक अवेरनेस कैंप के तहत नाबार्ड डीडीएम मोहित कुमार ने बताया की एफपीओ के माध्यम से मुंडवा ब्लॉक में किसानो को पान मेथी की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर किसानो के उत्पादन को अच्छी रेट में मार्केट में बेच सकेंगे और मार्केट लिंकेज करके उत्पादन को सही भाव मिलने वाली जगह पर बेच कर सही भाव मिल पाएगा
सिरड प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद शर्मा ने बताया की किसानों की आय को बढाने व उनकी लागतो को कम करने के लिए कृषि में होने वाले प्राथमिक खर्चा खाद ,बीज ,दवाइयां बाहर बाजार से न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने व इनके माध्यम से किसान अपनी फसल को बिचोलिये से बचाकर अच्छे भाव में फसल को बेचकर अपनी आय में वृद्धि हो इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरे भारत मे 10,000 एफपीओ के गठन किये है सभी किसान एफपीओ से जुड़कर केंद्र सरकार से मिलने वाले लाभ का फायदा उठाये । इस अवसर पर ओमप्रकाश , कल्याण , दुर्गाराम और किसान गण लालाराम धर्माराम , शांति , मूलाराम, मोहन , उगराराम सहित बड़ी संख्या में किसान गण उपस्थित रहे।