,
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक: प्रधानाचार्य नविता वर्मा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने गोद ली गई बस्ती में एवंअन्य विद्यालयों और स्वयं के विद्यालय में वृक्षों का पौधारोपण किया गया।
विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती मीनाक्षीमीणा ने बताया कि 100 छात्राओं ने वृक्षों के लिए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण संबंधी स्लोगन बोलते हुए तथा पर्यावरण सजगता को लेकर नारे लगाते हुए कस्बे के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए छात्राओं ने रैली निकालकर पर्यावरण के लिए पौधारोपण का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती नविताकुमारी वर्मा ने विद्यालयकी छात्राओं को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की विस्तृत जानकारी देते हुए संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा तथा कस्बे के गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारियों ने विद्यालय और विद्यालय की छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।